Hindi News:सोनिया गांधी ने लेख के जरिए आरोप लगाया कि सरकार के तीन सूत्री एजेंडा से शिक्षा क्षेत्र में नुकसान हो रहा है....उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार RSS-BJP के वैचारिक एजेंडे को पूरा करने के लिए सांप्रदायिकरण पर जोर दे रही है.. शिक्षकों और महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों के संचालकों की नियुक्ति में योग्यता से समझौता कर विचारधारा को प्राथमिकता दी जा रही है, इसके अलावा उन्होंने दावा किया महात्मा गांधी की हत्या को इतिहास के पाठ्यक्रम से हटाया गया.. साथ ही मुगलकाल के कुछ हिस्से को भी पाठ्यक्रम से हटाया गया....उन्होंने आगे हमला बोला कि भारत की शिक्षा व्यवस्था की हत्या बंद होनी चाहिए.. सोनिया गांधी… ने आगे अपने लेख में लिखा-निजीकरण को बढ़ावा देने के कारण 2014 के बाद से क़रीब साढ़े नवासी हज़ार सरकारी स्कूल बंद हुए और क़रीब तेतालीस हजार निजी स्कूल खुले.